Kaithel News: हरियाणा कैथल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ गांव माजरी के सरपंच सतनाम सिंह को सस्पेंड कर दिया है और जिला उपायुक्त ने इस बाबत में एक आदेश जारी किया है।
सरपंच के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत
अधिक जानकारी के लिए बता दी की ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सितंबर में शिकायत दी थी। जानकारी के अनुसार, सरपंच सतनाम सिंह ने चुनाव के समय अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस की जानकारी प्रशासन से छिपाई थी।
इन्हीं बिंदुओं की जांच को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। इसके बाद गुहला के एसडीएम को जांच के आदेश दिए थे। सतनाम सिंह पर पंचायत चुनाव के समय कोर्ट केस की जानकारी छिपाने के आरोप सही पाए जाने के बाद डीसी प्रीति ने यह कार्रवाई की।
DC ने जारी किया आदेश
जाँच पूरी होने के बाद सरपंच को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिला था लेकिन सरपंच इस दौरान भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ही डीसी प्रीति की ओर से सरपंच के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार अब सतनाम सिंह आगामी किसी भी बैठक या अन्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकता है।