Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आज से दो स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला लिया है। 1 नवंबर से जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी ट्रेन के चलने से हरियाणावासियों को काफी राहत मिलेगी। इस ट्रेन के माध्यम से हरियाणा से खाटू श्याम पहुंचना आसान होगा। इन ट्रेनों से राजस्थान के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
जयपुर-भिवानी ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 09733 (जयपुर-भिवानी) 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09734चलेगी, 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 4: 05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर स्टेशन पर ठहराव होगा। इस ट्रेन का रींगस रेलवे स्टेशन पर पर इसका अप डाउन होगा।
इसके बाद इस ट्रेन का श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
रेवाड़ी-रिंगस ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 09637 (रेवाड़ी-रिंगस) 1, 2, 3, 7, 9, 10, 11, 12, 15, 16, 17 नवंबर को सुबह 11: 40 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 2: 40 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09638 वापसी के लिए चलेगी। यह ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को दोपहर 3: 00 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6: 20 बजे रेवाड़ी आएगी।