हरियाणवी डांस वीडियो: बॉलीवुड गानों की तरह हरियाणवी गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं। जब हरियाणवी गानों की बात आती है तो उसमें डांस का नाम जरूर आता है।
ये तो सभी जानते हैं कि हरियाणा में कई डांसर हैं जो अपने डांस से सभी को हैरान कर देते हैं. हरियाणवी डांसर्स के डांस वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
इसी बीच अन्नू चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसमें डांसर्स से ज्यादा डांसिंग अंकल ने स्टेज पर चढ़कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
नीले सूट में अन्नू चौधरी को देख दर्शक रोमांचित हो उठे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि अन्नू चौधरी स्टेज पर ‘सासरे न जाउंगी’ (सासरे ने जाउगी सॉन्ग) पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। नीले रंग का सूट पहने अन्नू चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सिर पर दुपट्टा पहनकर उनका डांस परफॉर्मेंस शुरू होता है.
ताऊ के डांस ने मचाया धमाल
इसी बीच एक अंकल स्टेज पर चढ़ जाते हैं और डांसर के साथ डांस करने लगते हैं. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ताऊ का डांस देखकर वहां मौजूद भीड़ भी खुश हो जाती है और जोर-जोर से शोर मचाने लगती है.
डांस वीडियो 7 मिलियन के पार
यह वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इसे 2 साल पहले ही ‘हरियाणवी DJThumka’ नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. जिसे अब तक 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.