Haryana में VIP नंबरों की नीलामी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस नंबर पर लगी 20 लाख 70 हजार की बोली

Haryana Vip Number: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में विप नंबर की ऐसी लगी बोली की सब दग रह गए। हरियाणा में आजकल वीआईपी नंबर प्लेट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए लोग अपनी कारों पर वीआईपी नंबर पाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चंडीगढ़ में भी ऐसा ही हुआ। सीएच01-सीएक्स और पिछली श्रृंखला के शेष वीआईपी नंबरों की नीलामी 25 से 27 नवंबर तक चंडीगढ़ आरएलए में की गई थी, जहां एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए वीआईपी नंबर 20 लाख रुपये में खरीदा था।

चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (सीआरए) ने वीआईपी नंबर को नीलामी के लिए रखा है। इसमें एक व्यक्ति ने नंबर प्लेट CH01-CX-0001 को 20 लाख 70 हजार रुपये में खरीदा है। इस संख्या की कीमत कार की कीमत से अधिक है। चंडीगढ़ प्रशासन को नीलामी में 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपये मिले हैं।

लाखों में बिके नंबरों की लिस्ट

  • CH01- CX- 0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0007 8 लाख 90 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0005 को 8 लाख 11 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपये
  • CH01- CX- 9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपये
  • CH01- CX- 0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0002 नंबर 37 हजार 100 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *