home page

Rule Change 2025: कल नए साल से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, हर घर-हर जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 | 
Rule Change 2025: कल नए साल से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, हर घर-हर जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change From 1st January: नए साल के आगाज की तैयारियां पूरे देशभर में शुरू हो गई हैं। ऐसे में नए साल के साथ-साथ कुछ नए नियम भी आ रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट तक के रूल शामिल हैं।

नए साल से होंगे 6 बड़े बदलाव

हर महीने ही देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन इस बार नए महीने के साथ-साथ नया साल भी शुरू हो रहा है। नए साल के पहले ही दिन से देश में 6 बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इनमें से पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाला है। इसके साथ ही नए साल से कार की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। 

वहीं पहली जनवरी से ही UPI 123Pay पेमेंट के नए नियम भी लागू होने जा रहे हैं, तो EPFO के पेंशनर्स के लिए लाया गया नया नियम भी इसी दिन से लागू होगा। 1 जनवरी, 2025 से अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के भी नए नियम लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही RBI ने भी NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। 

1. LPG की कीमतों में होगा बदलाव 

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई संशोधन देखने को नहीं मिला है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। 

ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव की उम्मीद है। इसके अलावा नए साल से हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमत $73.58 प्रति बैरल है, जिसमें भविष्य में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

2. EPFO का नया रूल

नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा, जो उनके लिए बड़ा तोहफा है। दरअसल, ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। 

3. कारों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी

नए साल से कार खरीदना भी महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी, 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करने वाली हैं। कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है। इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है। 

4. UPI 123Pay के नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई 123पे की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि 1 जनवरी से लागू होगा। इस बदलाव के बाद से यूजर्स अब इस फीचर से 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी। 

5. Amazon प्राइम मेंबरशिप के नियमों में होगा बदलाव 

Amazon ने भी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल 2 टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से 5 डिवाइस में वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे, लेकिन अब इसे 2 डिवाइस तक लिमिट कर दिया जाएगा। 

6. FD के भी बदल जाएंगे नियम

RBI ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में भी बदलाव का फैसला किया है। नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं।