गर्मियों में आपको राहत देगा ये धांसू AC, इंस्टॉलेशन के बिना मिलेगी ठंडी हवा का मजा

 | 

गर्मियों की शुरुआत होते ही लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए एसी (AC) खरीदने की प्लानिंग करने लगते हैं। लेकिन जो लोग किराये के मकान में रहते हैं या बार-बार शिफ्ट (Shift) करते हैं उनके लिए विंडो (Window) या स्प्लिट एसी (Split AC) लगवाना किसी झंझट से कम नहीं होता। इंस्टॉलेशन (Installation) की समस्या ड्रिलिंग (Drilling) का खर्चा और मकान मालिक की मंज़ूरी जैसे कई सवाल सामने आ जाते हैं। 

ऐसे में पोर्टेबल एसी (Portable AC) एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है। इस एसी को बिना किसी परमानेंट फिटिंग (Permanent Fitting) के कहीं भी रखा जा सकता है और ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह पोर्टेबल एसी कैसे काम करता है इसकी क्या खूबियां हैं और बाजार में इसकी कीमत कितनी है।

कैसे करता है काम?

पोर्टेबल एसी (Portable AC) का काम करने का तरीका विंडो और स्प्लिट एसी जैसा ही होता है। यह कमरे की गर्म हवा को खींचता है उसे ठंडा करता है और फिर कमरे में ठंडी हवा छोड़ता है। इस एसी में एक पाइप (Pipe) दी जाती है जिससे गर्म हवा को बाहर निकाला जाता है। इसे वेंटिलेशन (Ventilation) खिड़की या बालकनी में आसानी से फिट किया जा सकता है। इस तरह कमरे में ठंडक बनी रहती है और ज्यादा हीट अप (Heat Up) नहीं होता।

यह एसी खासतौर पर छोटे कमरों के लिए बेस्ट ऑप्शन (Best Option) है। अगर आपका कमरा बंद रहता है और उसमें ज्यादा हवा का आवागमन नहीं होता तो यह पोर्टेबल एसी ठंडक बनाए रखने में काफी कारगर साबित हो सकता है।

पोर्टेबल एसी के बड़े फायदे

1. बिना इंस्टॉलेशन की दिक्कत

विंडो और स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करवाने के लिए दीवार में ड्रिलिंग करनी पड़ती है जो किराए पर रहने वालों के लिए मुश्किल हो सकता है। लेकिन पोर्टेबल एसी को बस प्लग इन (Plug In) करके इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे किसी तरह की इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं पड़ती।

2. मूवेबल डिजाइन (Movable Design)

इस एसी में नीचे चार पहिए (Wheels) होते हैं जिससे इसे आसानी से घर में कहीं भी घुमाया जा सकता है। अगर आप ड्राइंग रूम में बैठे हैं तो वहां रख सकते हैं और रात को इसे बेडरूम में शिफ्ट कर सकते हैं।

3. छोटे कमरों के लिए बेस्ट

अगर आपका घर छोटा है या आप हॉस्टल में रहते हैं तो पोर्टेबल एसी बेस्ट चॉइस (Best Choice) हो सकता है। इसे किचन ऑफिस या स्टडी रूम में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. सफाई और मेंटेनेंस में आसान

स्प्लिट और विंडो एसी की सफाई करवाने के लिए टेक्नीशियन (Technician) बुलाना पड़ता है लेकिन पोर्टेबल एसी को आप खुद ही साफ कर सकते हैं। इसके एयर फिल्टर (Air Filter) को हटाकर धो सकते हैं जिससे इसमें धूल जमा नहीं होती और हवा साफ बनी रहती है।

पोर्टेबल एसी की कीमत

मार्केट में कई ब्रांड्स के पोर्टेबल एसी उपलब्ध हैं जिनमें Blue Star Cruise Lloyd और Honeywell जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनकी कैपेसिटी 1 टन से 1.5 टन तक होती है और ये 31000 रुपये से 45000 रुपये तक की रेंज में मिलते हैं।

अगर आप बजट फ्रेंडली (Budget-Friendly) ऑप्शन देख रहे हैं तो लोकल ब्रांड्स के पोर्टेबल एसी भी 25000 रुपये से शुरू हो जाते हैं। हालांकि इनमें फीचर्स थोड़े कम हो सकते हैं लेकिन ठंडक के मामले में यह भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

क्या पोर्टेबल एसी बिजली बचाता है?

अगर बिजली बचाने की बात करें तो पोर्टेबल एसी की खपत विंडो और स्प्लिट एसी के बराबर ही होती है। इसे खरीदने से पहले उसकी स्टार रेटिंग (Star Rating) चेक करना जरूरी है। 5-स्टार एसी (5 Star AC) कम बिजली खर्च करता है और लंबे समय तक अच्छा परफॉर्म करता है।

अगर आप दिनभर एसी चलाते हैं तो महीने का बिजली बिल (Electricity Bill) करीब 2000 से 4000 रुपये तक आ सकता है जो इस्तेमाल पर निर्भर करता है। इसलिए इसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करना बेहतर होगा।