Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विजलेंस की टीम ने बड़ी करवाई की है। बता दे की कैथल की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को क़ानूनगो व मिडिएटर को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। जिसके बाद परिसर में सनसनी फ़ैल गई।
30 लाख रूपए की थी मांग
मिली जानकारी के अनुसार बता दे आरोपी पहले भी शिकायतकर्ता से 20 लाख रूपए ले चूका था और 30 लाख में सौदा तय हुआ था। यह सब कुछ सेक्टर 18 में एक्वायर्ड ज़मीन को रिलीज़ करने के लिए चल रहा था। अब 5 लाख रुपये लेते क़ानूनगो करमवीर को विजिलैंस कैथल ने रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।
विजिलेंस इंस्पेक्टर के के अनुसार
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता राजकुमार ने शिकायत की थी सेक्टर 18 में उनकी ज़मीन है। जिसको क़ानूनगो करमवीर व एक मीडिएटर चरण सिंह ने कहा कि आपकी ज़मीन एक्वायर्ड है जिसको रिलीज़ हम करवा देंगे लेकिन इसके लिए आपको रूपये देने पड़ेंगे। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपये की माँग की जिसमें 20 लाख रुपये पहले आरोपी ले चुका है। और आज 5 लाख रुपए लेते हुए इन को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी कानूनगो कर्मबीर लैंड एक्यूजेशन डिपार्टमेंट पंचकूला में कार्यरत है।