Haryana: हरियाणा में अब युवाओं को फटाफट मिलेगी नौकरी,10वीं पास होते ही HSSC खुद करेगी ये काम

HSSC Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को खुद संदेश भेजकर जानकारी देगा। यदि युवा चाहेगा तो उक्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। आयोग की तैयारी है कि 10वीं पास करते ही युवा खुद को HSSC की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा।

इससे उसकी यूनिक ID बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी। इसके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से मिलेगी। HSSC Update

इसके लिए वह आवेदन कर सकता है। जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी ID के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा, वह जानकारी मिल सकेगी। इसका ट्रायल सफल होने पर लागू किया जाएगा।

जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी

आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी होगी। इसी अनुसार आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर सकेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस होता है। जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान भी तैयार किया जा सकेगा।.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *