Big Breaking_ हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम ब्लास्ट, एक युवक गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम ब्लास्ट, एक युवक गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में एक क्लब के बाहर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट के एक क्लब में सुतली बम से हमला किया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी।

वहीं पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने एक युवक को गरिफ्तार भी किया है। उसके पास से 2 बम बरामद किए गए है।

पब के बाहर बम ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में मंगलवार सुबह 5.15 बजे बम से हमला किया गया। पब के बाहर एक बाद एक दो सुतली बम फेंके गए। जिसके बाद बड़ा धमाका हुआ और आग लग गई। इसमें एक स्कूटी भी जलकर राख हो गई।

यूपी का युवक गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम ने बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम व हथियार के साथ काबू किया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान उत्तर-प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। क्लब के बाहर पुलिस तैनात की गई है। साथ ही आसपास लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।

 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *