Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुई एक शादी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बता दे की रेवाड़ी जिले के रहने वाले कैप्टन दूल्हे ने सब का दिल जित लिया। बता दे की कैप्टन (Army Captain Lalit Yadav) जिन्होंने अपनी शादी बिना किसी दहेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ की है।
लेकिन चर्चा का विषय तब हुआ जब उन्होंने शगुन तो लिया लेकिन शगुन के नाम पर सिर्फ एक रुपया लिया। इसके बाद ही यह शादी जिले में ही नहीं पुरे प्रदेश में इस नेक क़ाम की तारीफ होने लगी। बता दे की कैप्टन ललित यादव जिनकी उम्र 29 साल है। वह रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं।
देहज समाज के लिए हानिकारक
बता दे की फेरे लेते ही जब एक रुपया शगुन के बाद लिया तो इस शादी की चर्चा आग की तरह फ़ैल गई और जगह जगह पर चर्चा होने लगी। बता दे की कैप्टन ललित यादव का मानना है कि दहेज एक कुरीति है। जो समाज के लिए हानिकारक है।इस बुराई को हर शिक्षित वर्ग के युवा को मिलकर खत्म करना होगा। वहीं उनके पिता महेंद्र सिंह और माता सरिता यादव कहा कहना है उनके लिए बहू ही एक दहेज है।