Rewari News: हरियाणा के मौसम में धीरे-धीरे काफी बदलाव देखा जा रहा है सुबह-सुबह कोहरे ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ अब ट्रेन की भी रफ्तार धीमी पड़ गई है। बता दें कि आज सुबह 11:00 बजे जिले में सूर्य देवता के दर्शन हुए जिसके बाद जिससे लोगों ने राहत की सांस ली । बता दे की सोमवार को जिले में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और वह 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बदलते मौसम के कारण ट्रेनों के संचालन में पर भी काफी असर पड़ा है।
कोहरे के कारण ट्रेनें हुई लेट
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि पोरबंदर और गरीब नवाज एक्सप्रेस 2 से ढाई घंटे लेट रही जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं मौसम विभाग का कहना है की आने वाले दिनों में भी कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली कोहरे के साथ-साथ अब आने वाले दिनों में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी।
हरियाणा में आने वाले दिनों में और बढ़ेगा कोहरा
बता दें कि इस बदलते मौसम से लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है अस्पतालों मैं वायरल मरीजों की लाइन लग गई है। लोग सर्दी जुकाम खांसी से काफी परेशान है और धीरे-धीरे अब एलर्जी जैसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है लगातार इस मौसम ने युवाओं के साथ बड़े बुजुर्गों को भी काफी परेशान कर रखा है आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
डॉक्टरों के अनुसार ऐसे बचे ठंढ से
वहीं डॉक्टर के अनुसार मन तो लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया है उनके अनुसार लोगों को सर्दी खांसी त्वचा रोग फीवर के प्रकोप से बचने के लिए अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए उनका मानना है कि इन बीमारियों से बचने के लिए घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले अगर निकालना ही पड़ रहा है तो सर्दी के कपड़ों का इस्तेमाल जरूर करें