Rewari Haryana Roadways News: रेवाड़ी में हरियाणा रोडवज के साथ बड़ी घटना, ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 50 से अधिक जिंदगियां

haryana roadways news

Rewari Haryana Roadways News: आपने देखा होगा की प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज की सवारी काफी सुरक्षित मानी जाती है। लेकिन अब ये खबर आप को भी हिला देगी। खबर हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हरियाणा रोडवेज की है। बता दे की रेवाड़ी डिपो से सोमवार की शाम को साढ़े चार बजे सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवानाहुई रोडवेज की एक चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में सवार सवारियों सोचने पर मजबूर हो गई की ये कैसे हो गया। लेकिन कहते है न जाके राखे साइयाँ मार सके ना कोई। तभी तो चालक की सूझबूझ से यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। परिचालक के अनुसार बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की रेवाड़ी डिपो के अंतर्गत संचालित लीज की एक बस सोमवार को साढ़े चार बजे सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। सभी सावरिया अपने सफर को लेकर उत्साहित थी बस जैसे ही दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित सख्तपुरा गांव के निकट पहुंची तो अचानक बस के बोनट से धुआं निकलना शुरू हो गया। चलती हुई बस से धुआं निकलते हुए देखकर यात्री भी चकाचोंध हो गए। उन्हें भी समझ नहीं आया की ये हो क्या रहा है। हालांकि बस के बोनेट से भारी निकलता हुआ देखकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को हाईवे के बीच में रोक दिया और सभी 50 से अधिक यात्रियों को जल्दी जल्दी बस से निचे उतार दिया । वहीँ आग लगने का कारण अभी तक सपष्ट नहीं हुआ है।

वहीं चालक-परिचालक कुछ कर पाते इस से पहले आग धु धु कर जलने लगी। बस से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलना शुरू हो गई। आग तेज होने के चलते हाईवे पर भी कुछ समय के लिए दूर दूर तक धुवाँ ही धुवाँ नजर आने लगा। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया। फिलहाल बस में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। वहीं यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *