Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के इस जिले को सीएम सैनी ने दी 184 करोड़ की सौगात, जल्द शुरू होंगे ये बड़े काम

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने पटौदी में लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दरअसल, विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की ओर से म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली चलाई जा रही है। शनिवार को सैनी सरकार की यह रैली गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यहां सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। जिसमें सीएम 184 करोड़ रुपये से क्षेत्र के विकास कार्यों को करने की घोषणा की है। इस दौरान सीएम ने गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी ऐलान किया। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सीएम ने पटौदी में की ये बड़ी घोषणाएं

-गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने का ऐलान किया।

-सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित किया जाएगा।

– 2.5 करोड़ की लागत से जगह-जगह से टूटी सड़कों को ठीक कराने का काम लोक निर्माण विभाग करेगा।

-गांव सिवाड़ी, गांव जसात और दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाए जाएंगे।

-मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण कराया जाएगा। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

-होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *