Ration Card New Update: राशन कार्ड में जुड़वाना है नया नाम, तो जरूर चाहिए ये डाक्यूमेंट्स

नाम जुड़वाने चाहिए ये दस्तावेज

Ration Card New Update: अगर आप राशन में अपना या अपने बच्चे का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए हाल ही में एक अपडेट जारी किया गया है। इस नए अपडेट के तहत राशन कार्ड धारक अपने बच्चों के नाम जोड़ सकते हैं या फिर घर में नई बहू आई है तो उसका नाम भी इससे जुड़वा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दरअसल, सरकार की ओर से राशन कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए जारी किए जाते हैं, जिनकी इनकम 2 लाख से कम होती है। राशन कार्ड बनवाने पर हम माह सरकारी की ओर चावल, गेंहू, तेल, नमक और चीनी समेत कई खाद्य पदार्थ कम दामों ने दिए जाते हैं। अगर आप अपने घर के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए सोच रहे हैं तो आप नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जा सकते हैं और आसानी से नाम जुड़वा करवा सकते हैं

नाम जुड़वाने चाहिए ये दस्तावेज

-आधार कार्ड फोटो
-राशन कार्ड की फोटोकॉपी
-अगर बच्चे का नाम जोड़ना है तो बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा बच्चे का आधार कार्ड होना चाहिए।
-वहीं अगर नई विवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो मैरिज सर्टिफिकेट, पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने पर जारी की एनओसी और आधार कार्ड होना चाहिए।

राशन कार्ड में नाम कैसे जुड़वाएं

-सबसे पहले नजदीकी ईमित्र केंद्र में जाएं।
-सभी आवश्यकता डॉक्यूमेंट लेकर जाएं।
-राशन कार्ड में उपभोक्ता जोड़ने का फॉर्म भरें।
-सभी प्रकार की जानकारी पूरी होने के बाद आपका फॉर्म सबमिट कर दिया जाएगा।

 

 

Avi Dulgach

My Name is Avi Dulgach and I have more than 7 Years experience in Digital Media. I have worked website - Haryanaekhabar.com, Haryanapress.com, Newsbbn.in, Livebreaking.in, Haryananews.co, Sarkarinetwork.info, Haryanafamousfood.org, Naikhabar.in, Livebharatupdate.com, todaybreaking.in, Newzrajasthan.com, Timesbull.com, Todaysamachar.in, Jilekinews.com, Subhashyadav.org and some more websites.

View all posts by Avi Dulgach →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *