VIP Vehicle Number: अपनी कार या बाइक का लेना है VIP नंबर, तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

VIP Vehicle number:  भारत में वाहन सफर करने तक सीमित नहीं है। लोग अपनी व्यक्तिगत पहचान को अपनी पसंद की कार या बाइक से जोड़ते हैं। अपनी पहचान को और ज्यादा स्थापित करने के लिए, कई अमीर खरीदार अपने वाहनों के लिए एक फैंसी या यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर (unique registration number) का ऑप्शन चुनते हैं। कभी-कभी लोग अपने सभी वाहनों के लिए एक Specific Pattern पर टिके रहना चाहते हैं और कभी-कभी यह नंबर ज्योतिष का मामला होता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दरअसल, फैंसी वीआईपी नंबर प्लेट लेना अक्सर प्रीमियम लागत पर आता है। ये स्पेशल रजिस्ट्रेशन नंबर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की ओर से आयोजित ई-नीलामी के माध्यम से अवेलेवल होते है, जहां व्यक्ति अपनी पसंदीदा नंबर प्लेटों के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप सबसे ज्यादा बोली लगाते हैं तो आप एक फैंसी नंबर को ले सकते हैं।

ऐसे कराएं VIP नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन

-आप पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं।
– अब एक अकाउंट बनाएं और और लॉग इन करें।
-अपना क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) चुनें और यहां मौजूद लिस्ट से पसंदीदा फैंसी या VIP नंबर चुनें। आप अपने इच्छा के अनुसार अंक दर्ज करके भी नंबर की जांच कर सकते हैं। प्रत्येक नंबर के लिए रिजर्व फीस प्रदर्शित किया गया है।

-अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और अपना चुना हुआ नंबर रिजर्व करें।
-अपनी पसंदीदा फैंसी नंबर प्लेट की नीलामी में हिस्सा लें। अपनी बोली दर्ज करें और बाकी लोगों की बोलियों के लिए निगरानी करें। जरूरत पड़ने पर आप अपनी बोली बढ़ाने के लिए भी तैयार रहें।
-ई-नीलामी पूरी होने के बाद, नंबर प्लेट सुरक्षित करने के लिए आवश्यक भुगतान करें या यदि लागू हो तो कोई रिफंड लें।
-अब प्रिंट आउट लेकर रख लें। यह आपके आवंटित फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट का एक आधिकारिक प्रमाण है।

 

ऐसे करें वीआईपी नंबर की जांच

अगर आप कोई फैंसी नंबर प्लेट खरीदना चाहते हैं, तो वह MoRTH वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।

-MoRTH वेबसाइट पर जाएं । इसके बाद ‘च्वाइस नंबर’ बटन पर क्लिक करें।
-उपलब्ध नंबर देखने के लिए राज्य और संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का चयन करें।
-यदि आपके के मन में कोई Specific Numbers है तो उसकी Availability चेक करने के लिए उन्हें दर्ज कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *