जन्माष्टमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, शहर पर होगी पैनी नजर, 200 जवान होंगे सुरक्षा में तैनात

हरियाणा के हिसार में जन्माष्टमी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

वहीं मंदिरों के आसपास और भीड़ भरे बाजारों में असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और उन पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर, डायल-112 तथा मोटरसाइकिल सवार राइडर व पैदल गश्त पार्टियां तैनात रहेगी।एसपी दीपक सहारन ने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर पुलिस प्रबंध का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना, यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन और साम्प्रदायिक सद्भावना को बनाए रखना है

एसपी दीपक सहारन ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना और साम्प्रदायिक सद्भावना बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी बाजारों में जगह-जगहनाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *