Haryana Bus Stand- हरियाणा के अंबाला शहर के बस स्टैंड का सुधार करने का कार्य परिवहन मंंत्री अनिल विज ने कार्यभार संभालते ही शुरु कर दिया है। अंबाला छावनी के बस स्टैंड में सुधार करने के लिए सरकार ने भी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। बता दें कि अँबाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी है।
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि ये कार्य बहुत जल्द करवाया जाएगा। प्रशासनिक मंजूरी सरकार ने दे दी है। जल्द ही अंबाला छावनी के बस स्टैंड की रिपेयर कार्य की शुरुआत हो जाएगी। इस कार्य से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अनिल विज का कहना है कि बस स्टैंड को पहले से बेहतर बनाया जाएगा, ताकि किसी यात्री को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि अंबाला छावनी बस स्टैंड जीटी रोड का सबसे अहम बस स्टैंड है। प्रतिदिन यहां से हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है। अलग-अलग राज्यों से यात्री यहां पर उतरते-चढ़ते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी बस स्टैंड की रिपेयर के लिए दी है।
अनिल विज ने किया था बस स्टैंड का औचक निरीक्षण
बता दें कि हाल में ही हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री के तौर पर अनिल विज को कार्यभार संभलवाया गया था। कार्यभार संभलाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने अंबाला छावनी बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां उन्हें नजर आईं। इसी दौरान अनिल विज ने बस स्टैंड इंचार्ज (एसएस) को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि परिवहन विभाग ने तुरंत इन खामियों को ठीक कर दिया था।
कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी बस स्टैंड से दिल्ली तक का सफर बस में तय किया था। इस दौरान उन्होंने सवारियों से परेशानियों का जाना। करनाल और पानीपत बस स्टैंड का निरीक्षण भी अनिल विज द्वारा किया गया है। बता दें कि परिवहन मंत्री के प्रयास से ही वर्ष 1999 में अम्बाला छावनी बस स्टैंड नया बना था।
ये भी है जरुरी-HSSC- हरियाणा कर्मचारी आयोग करेगा ग्रुप डी पदों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी, जानिए डिटेल
Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज बसों में खड़ी सवारी को नहीं लेनी टिकट, जानिये क्या है सच्चाई ?
Haryana Lado Lakshmi Yojana- हरियाणा में इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, जानिए कैसे