Haryana News- दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा सरकार ने जहां आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानेदय में बढ़ोतरी की है, वहीं पर कर्मचारियों और पेंशनरों को भी सौगात दी है। दरअसल अब केंद्र सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
53 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
पहले जो मंहगाई भत्ता कर्मचारियों और पेंशनरों को 50 फीसदी दिया जाता था अब वो 53 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों की भांति हरियाणा सरकार के पेंशनरों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें कि दीपावली के चलते इस महीने का वेतन और पेंशन भी 30 अक्तुबर तक बैंक खाते में आ जाएगी। वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
एक जुलाई से मिलेगा बढ़े हुए मानदेय का लाभ
राज्य में लगभग दो लाख 75 हजार सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर्स सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा। बढ़े हुए मानदेय का लाभ एक जुलाई से मिलेगा। बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्तुबर के वेतन में शामिल होगा। जुलाई, अगस्त, सितंबर यानि तीन महीने का एरियर दिया जाएगा। इस फैसले से राज्य सरकार पर 498 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
ये भी है जरुरी-School Holidays- 3 दिन की छुट्टी, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब रहेंगे बंद, ये है वजह
Haryana Roadways Jobs- फरीदाबाद रोडवेज में निकली भर्तियां, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Birth certificate- घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन्म प्रमाण पत्र, जानिए आसान तरीका
HSSC- हरियाणा कर्मचारी आयोग करेगा ग्रुप डी पदों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी, जानिए डिटेल