Haryana Government-हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को नया तोहफा देने जा रही हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। गुरुग्राम जिले के लोगों के लिए गुड न्युज सामने आई है। हरियाणा सरकार ने मेट्रो विस्तार योजना को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के अनुसार गुरुग्राम सेक्टर 56 से पंचगांव चौक तक मेट्रो का विस्तार होगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने योजना को लेकर 15 दिन में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का फरमान भी जारी कर दिया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर जो भी पैसा लगेगा उसका वहन हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा। ये अहम फैसला मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी के द्वारा की गई बैठक में लिया गया है।
इन रुट्स पर चलेगी मेट्रो
अब तक गुरुग्राम में हुड्डा सिटी सेंटर,,इफको चौक,एमजी रोड,सिकंदरपूर,द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन है। इस बैठक के माध्यम से अब गुरुग्राम सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो विस्तार पर मंजूरी दे दी गई है। इस योजना से प्रदेशवासियों को काफी राहत मिलेगी। खासकर गुरुग्राम निवासियों को इससे काफी आसानी होगी।
हरियाणा में इन योजनाओं पर भी काम शुरु
इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। हरियाणा में कई योजनाओं पर काम शुरु करने को लेकर चर्चा हुई है। इन योजनाओं पर काम करने से प्रदेशवासियों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। सेक्टर 9 से झज्जर के बाढ़सा अस्पताल तक के रुट पर अध्ययन करने के आदेश दिए गए हैं।
इसी के साथ शहर से दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट रूट तक पालम विहार या द्वारका की ओर से कनेक्ट किया जाएगा। फरीदाबाद से पलवल तक के मेट्रो रूट को भी मंजूरी दी गई है। इस रुट को भविष्य में जेवर एयरपोर्ट तक जोड़ा जाएगा। बता दें कि आरआरटीएस को अब बढ़ाकर बावल और शाहजहांपुर तक किया जाएगा, जो पहले सराय काले खां से धारूहेड़ा तक थी।
ये भी है जरुरी-Haryana Roadways Time Table हरियाणा रोडवेज बसों का नया टाइम टेबल जारी, देखें दिल्ली, यूपी, यूके जाने वाली गाड़ियों का शेड्यूल
रेडियो क्षेत्र में मिलेगें नए रोजगार, हरियाणा के नौ शहरों में एफएम चैनल होगें आवंटित
CTET आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए संसोधन विंडो ओपन, ऐसे करें ठीक