Har Ghar Har Garihni Yojana: हरियाणा सरकार चला रही हर घर हर ग्रहणी योजना, ऐसे फायदा उठा सकते हैं 50 लाख परिवार

Har Ghar Har Garihni Yojana: हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले हर घर हर ग्रहणी योजना (Har Ghar Har Garihni Scheme) की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत 50 लाख बीपीएल परिवारों (BPL) को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दरअसल, सीएम सैनी ने इस योजना की शुरुआत 12 अगस्त 2024 से की है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और अंत्योदय परिवारों को सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत BPL कार्ड धारकों को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर दिए जाएंगे। उन्हें केवल 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। बाकी के रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। सरकार की इस घोषणा से लाखों BPL परिवार खुश हैं।

ये लोग उठा सकते हैं हर घर हर ग्रहणी योजना का लाभ

हरियाणा सरकार की मानें, तो जिन परिवारों की वार्षिक का 1,80,000 या इससे कम है तो उन्हें अब मात्र ₹500 की कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

हर घर हर गृहिणी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

-परिवार पहचान पत्र (Family ID) की फोटो कॉपी
-गैस कनेक्शन की फोटो कॉपी
-मोबाइल नंबर
-बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी

हर घर हर गृहिणी योजना के लिए कैसे करना होगा आवेदन

सबसे पहले Har Ghar Har Grihini के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-अपने परिवार पहचान पत्र का नंबर दर्ज करें।
-Send OTP ‘सेंड ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद ओटीपी को दर्ज कर अपना नंबर वेरीफाई करें।
-यहां मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
-सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
-अब आपका रजिस्ट्रेशन हर घर हर गृहिणी योजना के लिए हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *